कंगना ने बिलासपुर में आयोजित सोशल मीडिया मीट में भाग लिया

Spread the love

विश्व संवाद केंद्र शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश का पहला राज्यस्तरीय सोशल मीडिया मीट 2023 का बिलासपुर में आयोजन किया गया। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा बनाए गए ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित इस सोशल मीडिया मीट में बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत बतौर मुख्यतिथि पहुंची। साथ ही आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनिल अंबेकर व प्रांत कार्यवाहक क़िस्मत कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।   कार्यक्रम के दौरान बिलासपुर जिला से भाजपा विधायक रणधीर शर्मा, त्रिलोक जमवाल व जीतराम कटवाल सहित प्रदेशभर से 150 से अधिक सोशल मीडिया क्रिएटर्स व इंफ्लूएंसर मौजूद रहे। सोशल मीडिया मीट अयोजन का मुख्य उदेश्य राष्ट्र हित में सनातन धर्म का प्रचार प्रसार व देश की विभिन्न संस्कृतियों को सोशल मीडिया के जरिए देश के कौने-कोने तक पहुंचाना था, ताकि सोशल मीडिया में फैल रही नकारात्मक सोच से परे सकारात्मक सोच को बढ़ावा दिया जा सके।

सोशल मीडिया मीट के दौरान फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंच से अपने संबोधन में देश की आज़ादी का श्रेय आरएसएस संगठन को देते हुए कहा, भारत देश की ग़ुलामी के दौरान अंग्रेजों से आज़ादी से बड़ी चिंता मुग़ल व पुर्तगालियों द्वारा बार-बार ग़ुलाम बनाने की भी थी, जिसका आंकलन आरएसएस द्वारा संगठन की कमी का होना देखा गया और फिर आरएसएस द्वारा देश को संगठित करने का काम किया गया।

      कंगना रनौत ने कहा की आरएसएस से जुड़े प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोग आज देश की सत्ता संभाल रहे हैं और उनके नेतृत्व में आज देश नए आयाम स्थापित कर रहा है, जो पहले 70 सालों में नहीं हो पाया है।

आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनिल अंबेकर ने कहा की सोशल मीडिया मीट का प्रमुख उदेश्य है कि आज की युवा पीढ़ी में सोशल मीडिया का क्रेज़ ज़्यादा देखने को मिल रहा है। ऐसे में राष्ट्र निर्माण व धार्मिक गतिविधियों से लोगों को जोड़कर सकारात्मक विचार के साथ देश को आगे बढ़ाने का काम करना है, जिसमें सोशल मीडिया से जुड़े लोगों का सहयोग लेकर आगे बढ़ना ज़रूरी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक