हरियाणा में सरकार बनाएगी बीजेपी, 7 निर्दलीय विधायक दे रहे समर्थन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज शाम को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते है। 7 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है। बहरहाल मनोहर लाल खट्टर दिल्ली में हैं जहां वे हरियाणा भवन में इन विधायकों से मुलाक़ात करेंगे। समर्थन देने वाले सभी निर्दलीय विधायक कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे और हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन से भी मिलेंगे। गुरुवार को आए नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को कुल 40 सीटें मिली हैं, लेकिन सत्ता में पहुंचने के लिए 46 का जादुई नंबर चाहिए। लेकिन अब निर्दलीय विधायकों के समर्थन मिलने के बाद बीजेपी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। वहीं कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि बहुत से निर्दलीय उनके संपर्क में है। निर्दलीय विधायक जनादेश का सम्मान करें। जेजेपी को भी देरी नहीं करनी चाहिए। जो निर्दलीय विधायक बीजेपी की तरफ जा रहे हैं वो अपने लिए कुआं खोद रहे हैं, अपना वोट बेच रहे हैं। जो भी समर्थन करेगा, सरकार में शामिल होगा जनता माफ नहीं करेगी,जूते मारेगी।

