हिमाचल में आज से करवट लेगा मौसम, 2 दिन बारिश बर्फबारी के आसार

Spread the love

 हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में दो दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं। हालांकि वीरवार को राजधानी में हल्के बादलों के बीच धूप खिली। मौसम केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है। प्रदेश में आज शाम से पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसके चलते 10 नवंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है।

वही मैदानी क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। प्रदेश के जिला कांगड़ा, चंबा, लाहौल स्पीति और शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सामान्य तापमान चले हैं और शिमला में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। प्रदेश में सबसे कम तापमान -0.3 केलांग में दर्ज किया गया है। ऊना में सबसे ज्यादा 25 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पश्चिमी विक्षोभ आगामी 36 घंटे तक सक्रिय रहेगा, लेकिन दिवाली को मौसम साफ रहेगा। उन्होंने बताया कि मौसम विभाग की ओर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका को देखते हुए पर्यटकों से एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक