प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने मंगलवार को यहां बताया कि जिला सोलन की नगर पंचायत अर्की के नगर परिषद वार्ड नम्बर 2 मियांपुर और ज़िला शिमला की नगर पंचायत चौपाल के वार्ड नम्बर 6 छावनीवीर हॉस्पिटल में होने वाले उप-चुनावों के दृष्टिगत 5 नवम्बर, 2023 को सवैतनिक अवकाश (मतदान होने की स्थिति में) घोषित किया गया है।