चंडीगढ़-मनाली एनएच पर रात से लगा है लंबा जाम

चंडीगढ़-मनाली एनएच पर यातायात देर रात से ही ठप है। जिस कारण पर्यटकों व स्थानीय ल लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जामली के पास एक साथ तीन वाहनों में तकनीकी खराबी आ गई है तथा जामली की चढ़ाई में ही एक ट्राला सड़क किनारे लटक गया है। वहीं दूसरी ओर कैंची मोड़ के पास भी बीच सड़क पर एक टैंपो पलट गया है। जिसकी वजह से रोड पर गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। पुलिस की टीम रात से ही जाम खुलवाने में जुटी है। धीरे-धीरे एक तरफा जाम खुलवाया जा रहा है। जाम की स्थिति से स्कूल जाने वाले तथा ड्यूटी पर जाने वाले कर्मचारियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मनाली से चंडीगढ़ जाने वाली सभी बसें भी लेट हो गई है।

