पीएम मोदी ने दिया महिलाओं का सम्मान, नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 का संसद के दोनों सदनों से पारित : योगी

Spread the love

शिमला, भाजपा महिला मोर्चा जिला शिमला द्वारा एक जश्न समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनती ने की जिसमे भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा को अध्यक्ष वंदना योगी उपस्थित रही।

इस अवसर पर सभी महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महिलाओं के लिए 33% आरक्षण बिल पास करने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद किया।

वंदना योगी ने कहा की आज पूरे हर्षोल्लास से ओतप्रोत मातृशक्ति जो अपने सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 के पारित होने पर उन्हें धन्यवाद देने एकत्रित हुई हैं, मैं उनकी ओर से और देश की करोड़ों माताओं-बहनों की ओर से मैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करती हूँ।
नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 का संसद के दोनों सदनों से पारित होना हम सबके लिए ऐतिहासिक घड़ी है। इस ऐतिहासिक घड़ी को लंबे समय तक याद किया जाएगा। हम सब इस महान क्षण के साक्षी बने हैं, यह हम सबका सौभाग्य है। आज की घड़ी, भावनाओं से भरी हुई भावुक कर देने वाली घड़ी है। इसका लंबे समय से इंतजार था। यह आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि, अटूट निश्चय और पक्के इरादे के बल पर संभव हो पाया।

महिला सशक्तिकरण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उठाये गए क़दमों को रेखांकित करते हुए वंदना ने कहा कि देश की मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री ने एक नहीं, अनेकों कदम उठाये चाहे वह उज्ज्वला योजना हो, पीएम आवास योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान हो, स्टार्ट-अप एवं स्टैंड- अप योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी हो, स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन हो, ट्रिपल तलाक का उन्मूलन हो, पोषण अभियान हो, मातृत्व वंदन अभियान हो या अन्य योजनाएं । आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी ने देश में वर्षों से लंबित समस्याओं का प्रजातांत्रिक तरीके से निराकरण किया।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश भर में लगभग 12 करोड़ इज्जत घर बना कर महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया गया। यूनिसेफ ने इसे ‘गेम चेंजर’ कहा। वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने माना कि इससे भारत में हर साल लाखों बच्चों की जान बच रही है। पीएम आवास योजना ग्रामीण में लगभग 69 प्रतिशत आवास का मालिकाना हक़ महिलाओं को मिला है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक