ठोड़ो मैदान में आज से होगी राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता
प्रदेश भर से 14 टीमों के 200 महिला व पुरूष खिलाड़ी लेंगे भाग
स्वास्थ्य मंत्री शुभारंभ और खेल मंत्री करेंगे प्रतियोगिता का समापन
सोलन हॉकी क्लब की ओर से प्रतियोगिता की सभी तैयारीयां की पूर्ण
सोलन। ठोड़ो मैदान सोलन में 08 से 10 सितंबर तक तीन दिवसीय राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें प्रदेश भर से 14 टीमों के 200 पुरूष व महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। वीरवार को प्रतियोगिता आयोजन सचिव पंकज गुप्ता ने आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सोलन हॉकी क्लब की ओर से पिछले चार वर्षो से हॉकी को बढ़ावा देने के लिए युवाओ को निशुल्क कौचिंग भी दी जा रही है। जिसमें 55 युवा भाग ले रहे हैं।
सोलन में दूसरी बार राज्यस्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल करेंगे। समापन मौके पर खेल मंत्री विक्रमादित्य करेंगे मुख्यतिथि शिरकत करेंगे। जबकि सीपीएस संयज अवस्थी विशेषतिथि के रुप में मौजूद रहेंगे। प्रतियोगिता के महिला और पुरूष वर्ग में विजेता टीमों को 21 हजार और उपविजेता को 11 हजार के नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा। वीरवार देर शाम से सिरमौर, मंडी, बिलासपुर, कांगड़ा, हमीरपुर की टीमों ने पहुंचना भी शुरू कर दिया है। जिसमें खिलाडिय़ों और साथ आए कोच को ठहराने की भी सारी व्यवस्था पूरी कर ली है।