17 दिन से लापता था युवक, दयनीय हालत में गौशाला में लटकी मिली लाश
मंडी। उपमंडल सरकाघाट की रखोटा पंचायत के एक गौशाला में युवक की सली- गली लाश मिली है। बताया जा रहा है कि युवक पिछले 17 दिनों से लापता था। मिली जानकारी के मुताबिक गौशाला के पास गांव की कुछ महिलाएं घास काटने गईं तो उन्हें किसी चीज के सड़ने की तेज दुर्गंध आई। महिलाओं ने पाया कि यह दुर्गंध यहां मौजूद गौशाला से आ रही है। इस पर महिलाओं ने गौशाला मालिक को इसकी सूचना दी। मालिक के पहुँचने पर दरवाजा खोला गया तो अंदर सदी- गली अवस्था में लाश लटकी हुई थी। मालिक ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पंचायत प्रधान और पुलिस को दी। पुलिस टीम ने मौके पर आकर कार्रवाही शुरू करके फारेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया है। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त युवक बीती 2 अक्तूबर से लापता था। उन्होंने बताया कि फारेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच की जा रही है। युवक की पहचान विनोद कुमार पुत्र बंशीलाल निवासी गांव चहड़ तहसील सरकाघाट के रूप में हुई है।