शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के युवाओं के लिए 15 से 25 सितंबर को जुन्गा में सेना की भर्ती रैली
सेना में जाने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। भारतीय सेना नए जवानों की भर्ती के लिए शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले के युवाओं के लिए 15 से 25 सितंबर तक हाई स्कूल जुन्गा (शिमला) में भर्ती रैली करने जा रही है। भर्ती में हिस्सा लेने के लिए 20163 युवा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं। यह भर्ती जीडी (सामान्य ड्यूटी), लिपिक और शिक्षा हवलदार पदों के लिए होगी। भर्ती के लिए उम्मीदवार को मूल दस्तावेज की ओरिजिनल कॉपी के साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ भी लाने होंगे। मूल/स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, जाति और चरित्र प्रमाण के साथ 6 महीने के अंदर का अविवाहित प्रमाण पत्र भी लाना होगा। डायरेक्टर रिक्रूटिंग ऑफिस कर्नल विकास गुप्ता ने कहा कि उम्मीदवार को आधारकार्ड, पैन कार्ड, ऑनलाइन प्रवेश पत्र साथ लाना होगा और जिन उम्मीदवारों के पास एनसीसी और खेलकुद प्रमाण पत्र है उसे भी साथ लाये। कर्नल विकास ने कहा कि एडमिट कार्ड जाँचने के बाद दौड़ के लिए मैदान में प्रवेश दिया जाएगा और दौड़ का समय सुबह 3 बजे से 6 बजे तक रहेगा। वहीं भर्ती के लिए मैदान में रात को दो बजे प्रवेश का समय है।