राजगढ़ शहर में गाड़ियों का जाम हुआ आम
सड़कों के दोनों ओर गाड़ियां खड़ी करने से राजगढ़ शहर में जाम की समस्या आम हो गई है । सबसे ज्यादा गाड़ियों का जाम शिरगुल मंदिर के निचे, गुरूद्वारा और यूको बैक के नीचे सड़क पर लगता है । हालांकि पुलिस द्वारा वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चलाने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं दूसरी ओर शहर में पार्किंग समस्या विकराल रूप धारण कर रही है । बाहर से आने वाले वाहन धारकों को शहर में पार्किंग व्यवस्था न होने के कारण प्रतिदिन पुलिस कर्मियों से जूझना पड़ता है । शायद राजगढ़ प्रदेश का पहला शहर होगा जहां पर प्रतिदिन हल्के व दुपहिया वाहनों के सबसे ज्यादा चालान होते है चूंकि शहर में सरकारी अथवा निजी क्षेत्र में कोई भी पार्किंग सुविधा उपलब्ध नहीं है । हैरत का विषय है कि बीते तीस वर्षों से अस्तित्व में आने के उपरांत स्थानीय नगर पंचायत पार्किंग की समस्या का समाधान नहीं कर पाई है । जिसके चलते लोगों में नगर पंचायत व स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर कई सवाल उठाए है ।

