किन्नौर जिला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार है कृत-संकल्पित – जगत सिंह नेगी
ऽ चार दिवसीय बहु-उद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का जिंदल संजीवनी अस्पताल शोल्टू में किया शुभारंभ
ऽ जिला के लगभग 1300 लोगों ने करवाया अपना निःशुल्क उपचार
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जिंदल सिविल अस्पताल शोल्टू में चार दिवसीय बहु-उद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार गरीब व जरूरतमंद लोगों की सरकार है। इसी के दृष्टिगत जनजातीय जिला किन्नौर के लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए इस चार दिवसीय बहु-उद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज शिमला व सुपर स्पेशलिटी हस्पताल शिमला से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जिला के लोगों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है।

