गारंटी नं- 10 पर काम शुरू; जल्द दो रुपए प्रति किलो गोबर खरीदेगी हिमाचल सरकार
सत्ता पर काबिज होने से पहले हिमाचल कांग्रेस ने जनता को 10 गारंटी दी थी. कांग्रेस ने अपनी गारंटी नंबर- 10 गाय के गोबर खरीद पर काम शुरू कर दिया है. जल्द ही किसानों से गाय का गोबर खरीदा जाने वाला है. हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने से पहले कांग्रेस ने जनता को 10 बड़ी गारंटी दी थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दावा कर रहे हैं कि हर गारंटी पर सरकार काम कर रही है और चरणबद्ध तरीके से हर वादे को पूरा किया जाएगा. इस बीच कांग्रेस ने अपनी गारंटी नंबर- 10 पर काम करना शुरू कर दिया है. किसानों से गाय का दूध 80 रुपए और भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर खरीद के लिए कमेटी का गठन किया गया है. इसके अलावा किसानों से दो रूपए प्रति किलो गाय का गोबर खरीदने की गारंटी पर भी अध्ययन किया जा रहा है.

