‘धर्म के नाम पर चल उनकी राजनीति होगी बंद’ – बोले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अब बीजेपी की धर्म के नाम पर होने वाली राजनीति बंद होगी…..हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जोरदार निशाना साधा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद अब नगर निगम शिमला (Shimla Municipal Corporation) के चुनाव में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव और विधानसभा चुनाव के बाद अब नगर निगम शिमला चुनाव में जीत हासिल कर कांग्रेस (Congress) पार्टी हैट्रिक लगाने जा रही है.

