अलर्ट रहें, मास्क पहनें; एक्टिव केस 2000 के पास, हमीरपुर-मंडी में सबसे ज्यादा सक्रिय मरीज….

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है। वहीं पिछले 24 घंट में प्रदेश में कोरोना के 367 नए मरीज मिले। जिला शिमला में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई हैं। IGMC अस्पताल शिमला ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं। फिलहाल 23 बेड का मेकशिफ्ट अस्पताल तैयार किया गया है। इसमें कोरोना संक्रमित मरीजों को रखा जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग अनुसार, कांगड़ा में सबसे ज्यादा 85 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं।  हमीरपुर में 50 बिलासपुर में 1, चंबा में 20, किन्नौर में 7, कुल्लू में 15, लाहौल स्पीति में 7, शिमला में 19, सिरमौर में 20, सोलन में 24, और ऊना में 13 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

IGMC के MS डॉ. राहुल रॉव और CM सुक्खू भी लोगों से अपील कर चुके हैं कि वे मास्क पहनें। मरीजों और उनके तीमारदारों काे मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलना चाहिए। क्योंकि काेराेना हमारे आसपास ही है। इसलिए कोविड नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक