लक्की मर्डर मामले में पुलिस की बड़ी कामयाबी, एक गिरफ्तार, भविष्य में बिना वैरिफिकेशन के मकान किराए पर देना पड़ेगा महंगा
जिम्म ट्रेनर पंकज उर्फ लक्की मर्डर मामले में पुलिस ने दिल्ली से तीन में से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी विपिन धनकर हरियाणा के रोहतक जिले के गांव बखेता का निवासी है। आरोपी की आयु 18 साल है। पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस को इस मामले में अभी भी दो अन्य आरोपियों नवीन धईया और सोनू उर्फ हिम्मत की तलाश है। एसपी मोहित चावला ने बताया कि इस मामले से जुड़े शेष दो आरोपी सोलन में पहले भी कई अलग अलग स्थानों पर मकान बदल कर रहते आए हैं। उन्होंने बताया कि ये दोनों आरोपी दिल्ली में पहले भी कई हत्या के प्रयासों से संबंधित मामलों में पुलिस को वांछित है। गौरतलब है कि पुलिस इस मर्डर मामले में आरोपियों की धर पकड़ के लिए अलग अलग टीमो के माध्यम से आठ दिनों से हयिाणा और दिल्ली में छापे मारे कर रही है। दिल्ली में डीएसपी रमेश शर्मा की अगुवाई में सब इंस्पैक्टर हंस राज,दलीप,अंबी लाल, पवन,अजय और राकेश की टीम ने आरोपी की धर पकड़ की है।
अब भविष्य में बिना वैरिफिकेशन के मकान किराए पर देना पड़ेगा महंगा
जिले में अगर कोई भी मकान मालिक किसी व्यक्ति को किराए पर मकान देता है तो किराएदार की पुलिस थाने में वैरिफिकेशन करवाई जानी अनिवार्य होगा। ऐसा न किए जाने पर भविष्य में अगर कोई संगीन मामला घटता है तो किराए पर मकान देने वाले मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज हो सकता है। लक्की मर्डर मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने खख्ती बरतते हुए इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिए हैं। वैरिफिकेशन की कार्रवाई 21 अगस्त से शुरू हो जाएगी।