भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया के नाम से किसी शरारती तत्व ने फेक फेसबुक आईडी बनाई है। गुलेरीया न कहा है की कोई भी व्यक्ति इस आईडी वाले शरारती तत्व की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट ना करें । इस आईडी पर कोई भी पोस्ट मेरे द्वारा नही डाली गई है। इस पर लगी सभी फोटो का इस्तेमाल मेरी सहमति के बिना किया गया है। इस आईडी से भेजे जा रहे सभी संदेशो से मेरा कोई समबंध नही है।