शिलाई : खाई में लुढ़की बोलेरो जीप, 30 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत
उपमंडल शिलाई के तहत बेला-बागना संपर्क मार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में 30 साल के युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक के निधन से इलाके में शोक की लहर है। मिली जानकारी के मुताबिक बेला बागना संपर्क मार्ग पर युवक की बोलेरो जीप अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। ग्रामीणों को जैसे ही हादसे की सूचना मिली तो उन्होंने मौके पर जाकर युवक को खाई से बाहर निकाला। आनन-फानन में युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।








