उन्होंने बताया कि इस एकीकृत चिकित्सा शिविर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच, निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा परामर्श, दिव्यांगजनों को लिए निःशुल्क सहायक उपकरणों का वितरण तथा अन्य जागरूकता शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इसके अतिरिक्त इस चिकित्सा कैंप में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंच कर इस शिविर का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही विभिन्न सामाजिक संस्थाएं और स्वस्थ युवा रक्तदान के लिए भी आगे आ सकते हैं।