14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन सेरी पर पारपंरिक परिधानों में होगा कैटवाक
प्रदेश की सांस्कृतिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध मंडी के ऐतिहासिक सेरी मंच पर 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन छोटी काशी महोत्सव मनाया जा रहा है। जिला भर की संस्कृति की झलक यहां देखने को मिलेगी। पारपंरिक परिधानों में जहां युवा कैटवाक करते नजर आएंगे। वहीं पारंपरिक व्यंजनों की महक भी बिखरेगी। सराजी नाटी की थाप इस कार्यक्रम में रंग भरेगी। मंडी कलम का प्रदर्शन मुख्य आकर्षणों में शुमार होगा।
Video Player
00:00
00:00