SFI ने HPU संध्याकालीन विभाग में आ रही समस्याओं को लेकर की हड़ताल
एसएफआई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय संध्याकालीन विभाग द्वारा विभाग में आ रही समस्याओं को लेकर 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल की। पिछले काफी लंबे समय से एसएफआई संध्याकालीन विभाग छात्रों को आ रही समस्याओं को लेकर विभाग प्रशासन को अवगत करवा रही है। परंतु विभाग की तरफ से छात्रों की मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। जिसके चलते आज एसएफआई 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल पर है। छात्रों की जो मुख्य मांगे थी कि विभाग में M.A हिस्ट्री की क्लासेज को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। क्योंकि विभाग में पढ़ने वाला छात्र दिन को कहीं ना कहीं नौकरी करता है। जिसके चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय संध्यकालीन विभाग ही उसके पास एकमात्र सहारा होता है।








