जिला सलाहकार समिति तथा यूको आरसेटी की त्रैमासिक बैठक आयोजित

Spread the love


उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने कहा कि व्यक्तिगत एवं सामाजिक स्तर पर आर्थिकी को सुदृढ़ करने में बैंक सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं। कृतिका कुलहरी आज यहां जिला के अग्रणी बैंक यूको बैंक द्वारा निर्धारित जिला सलाहकार समीति की 169 वीं त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी ।
कृतिका कुलहरी ने जिला समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बैंक प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि ज़िला के आमजन तक वित्तीय योजनाएं पंहुचाने के लिए सशक्त एवं प्रभावी प्रचार सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला के गांव-गांव में वित्तीय योजनाओं के प्रचार के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं।उन्होंने कहा कि लक्षित वर्गों की आर्थिकी को मज़बूती प्रदान करने और पात्र व्यक्तियों तक समय पर ऋण पह़ुंचाने में वित्तीय संस्थानों को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी ताकि आमजन की आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। उपायुक्त सोलन ने जिला सलाहकार समिति के सदस्यों को निर्देश दिए कि जिला के गांव-गांव में वित्तीय योजनाओं के प्रचार के लिए जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि जन-धन खाते में आधार व मोबाइल सीडिंग के निर्धारित समय सीमा के भीतर करना सुनिश्चित करें।उन्होंने कृषि तथा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल बीमा तथा पशु बीमा करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करें ताकि लाभार्थियों को समय पर इस योजना का लाभ मिल सके।
कृतिका कुलहरी ने जिला में कार्यरत विभिन्न बैंकों को निर्देश दिए कि लम्बित पड़े ऋण मामलों को शीघ्र निपटाएं। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए प्राप्त आवेदनों का पात्रता अनुसार ऋण शीघ्र स्वीकृत किया जाना चाहिए ताकि युवा उद्यमी समय पर लाभ प्राप्त कर अपना व्यवसाय आरम्भ कर सकें। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऋण सम्बन्धी मामलों के अविलम्ब निपटारे के लिए बैंकों के साथ समन्वय स्थापित करें।

बैठक में जानकारी दी गई कि ज़िला में सितंबर, 2022 तक प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 02लाख 09 हजार 46 खाते खोले गए हैं। इन खातों में 13 हजार 216 लाख रुपए जमा हुए हैं। इस अवधि तक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 03 लाख 08हजार 732 लाभार्थियों को जोड़ा गया है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से 11 लाख 2 हजार 919 तथा अटल पैंशन योजना से 50 हजार 227 लाभार्थी जुड़ चुके हैं।प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत सोलन जिला में सितंबर, 2022 तक शिशु श्रेणी के तहत 11 हजार 491 लाभार्थियों को लगभग 05 हजार 213 लाख रुपए, किशोर श्रेणी में 16 हजार 196 व्यक्तियों को लगभग 36हजार 309 लाख रुपये तथा तरूण श्रेणी के तहत 06 हजार 544 लाभार्थियों को लगभग 47हजार 192 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उपायुक्त ने यूको आरसेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि कृषि व्यवसाय से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ करने की नई – नई सम्भावनाएं तलाशनी चाहिए। यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (यूको आरसेटी) को ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने चाहिए, जो युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के बेहतर अवसर प्रदान कर सकें। यूको आरसेटी को विभिन्न विभागों से बेहतर समन्वय स्थापित कर पंचायत स्तर पर प्रशिक्षण शिविर तथा केसीसी मेलों का आयोजन समय-समय पर करते रहना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण लोग लाभान्वित होकर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ कर सके। भारतीय रिजर्व बैंक के अग्रणी जिला अधिकारी भरत राज आनंद ने बैंकों को समय-समय पर जारी होने वाले दिशा-निर्देशों की जानकारी दी तथा इनकी अनुपालना का आग्रह करते हुए सभी बैंक अधिकारियों से खंड स्तरीय कार्यशाला में उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

यूको आरसेटी के निदेशक रोहित कश्यप ने कहा कि सितंबर, 2022 तक विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत पात्र1267 उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिनमें से 677 प्रशिक्षण प्राप्त लोग अपनी आजीविका कमा रहे हैं। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक सोलन के सौजन्य से उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आज उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी के कर कमलों द्वारा संभाव्यता यक्त ऋण योजना के तहत एक पुस्तक का विमोचन किया गया । इस योजना के तहत 2023-24 वर्ष के लिए 3 हजार 718 करोड़ रुपए की राशि कृषि प्राथमिकता क्षेत्रों में ऋण योजना का आंकलन किया गया है। इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी अशोक चौहान, जिला अग्रणी बैंक यूको बैंक के प्रबंधक आर.के. बाली, राज्य निदेशक यूको आरसेटी जेपी सिंह, जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों तथा विभिन्न बैंकों के प्रबंधक तथा प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक