धर्मशाला : हादसे का शिकार हुई पिकनिक मनाने गए परिवार की जीप, एक की मौत 4 जख्मी….
जिला मुख्यालय के सोकणी का कोट ग्राम पंचायत में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक जीप अनियंत्रित होकर डंगे से नीचे गिरकर पलट गई। दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार जख्मी हुए हैं। घायलों को टांडा अस्पताल रैफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक श्यामनगर का एक परिवार पिकनिक मानाने टिल्लू गांव गया था। यहां गाड़ी अनियंत्रित होकर डंगे से नीचे गिरकर पलट गई।









