प्रोफेसर इंद्रजीत शर्मा का निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर
हिमाचल प्रदेश के प्रतिष्ठित शिक्षाविद प्रोफेसर इंद्रजीत शर्मा का निधन हो गया है। 81 वर्षीय शिक्षाविद इंद्रजीत शर्मा ने नया बाजार स्थित अपने पैतृक घर पर शनिवार सुबह अंतिम सांस ली। शनिवार दोपहर को ही उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। प्रोफेसर इंद्रजीत शर्मा 1999 में डिग्री कॉलेज से रिटायर हुए थे। अर्थशास्त्र के प्रोफेसर रहे इंद्रजीत शर्मा के निधन पर शिक्षा जगत में शोक की लहर है।









