IIT मंडी के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के पहले दौर में 88 फर्मों से मिले 249 ऑफर
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (Indian Institute of Technology Mandi) के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के पहले दौर में 88 कंपनियों से 249 ऑफर मिले। इस बार पिछले वर्ष से 50 प्रतिशत अधिक जॉब ऑफर (Job offer) मिले। इनमें पिछले वर्ष के 56 की तुलना में इस बार 70 प्री-प्लेसमेंट ऑफर (pre-placement offer) भी शामिल हैं। जो 25 प्रतिशत ज्यादा है। इस वर्ष अब तक आईआईटी मंडी को 19 इंटरनेशनल ऑफर मिले हैं जो राकुटेन, एक्सचेंज जापान, डेंसो और नोहारा होल्डिंग्स, इंक सहित अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों की ओर से प्राप्त हुए हैं। 140 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों ने कई सेक्टर से नियुक्तियां की हैं। दिसंबर के अंत तक चलने वाले प्लेसमेंट के पहले दौर लिए आईआईटी मंडी में अलग-अलग जॉब प्रोफाइल के लिए रजिस्टर्ड हैं। सबसे अधिक नियुक्ती करने वाली कंपनियों में उबेर, अमेज़ॅन, वॉलमार्ट, ओरेकल, इनडीड, फ्लिपकार्ट, माइक्रोसॉफ्ट, टाटा, एमजी, ट्रिलॉजी, कैशफ्री, एडोब, पेटीएम, राकुटेन, ज़ोमैटो, स्प्रिंकलर, श्रोडिंगर, सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट बैंगलोर, ओडीई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, ईएक्सएल सर्विस, ईवैल्यूसर्व, एएमडी, सेरेमॉर्फिक, एलटीआई, जीई जैसी कंपनियां और सीडॉट एवं एचपीसीएल जैसे पीएसयू भी शामिल हैं।








