सोलन : दो दिवसीय ऐतिहासिक अनोखी डाली मेला संपन्न

Spread the love

उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कालहा का ऐतिहासिक दो दिवसीय अनोखी डाली मेला जो कि जिला सोलन व शिमला की सीमा पर हल्टी मनाया में जाता है शुक्रवार को देर शाम संपन्न हो गया है। शुक्रवार को कृषि व फूल प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें स्थानीय ग्रामीण जनता ने अपनी फसलों की नुमाइश लगाई। मेला कमेटी द्वारा बेहतरीन फसल उगाने वाले किसानों को पुरस्कृत किया। इस मेले मैं मुख्य अतिथि रामेश्वर सिंह ठाकुर अध्यक्ष लोक सेवा आयोग हिमाचल प्रदेश थे। उन्होंने मेले आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा यह मेला 121 वर्ष पुराना है हमें अपनी संस्कृति की धरोहर को सजोए रखना है। इन मेलों से आपसी भाईचारा बढ़ता है।

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे की प्रवृत्ति से दूर रहे। मेले में आए संस्कृतिक दलों ने भी लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। शुक्रवार को कबड्डी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी खेले गए। कबड्डी फाइनल में कबड्डी सीनियर विजेता कल्होग21 हजार व ट्रॉफी व उपविजेता बिलासपुर की टीम रही 15हजार रुपए व ट्रॉफी दी गई। कबड्डी जूनियर विजेता शिमला 7A 11हजार उपविजेताY F C ममलीग 75सौ रुपए । उसके तुरंत बाद मुख्य अतिथि ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। इस मेले में भाग लेने आई तीर कमान की टीमों को भी पुरस्कृत किया गया। स्थानीय ग्रामीण जनता ने इस मेले में जमकर खरीदारी की। ग्रामीण परिवेश में मनाया जाने वाला यह मेला इसकी शोभा देखते ही बनती थी। मेला कमेटी के सचिव रामगोपाल ठाकुर ने बताया यह मेला शांति पूर्वक संपन्न हो गया। लोगों ने मेले में आकर भरपूर मनोरंजन किया।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक