पत्रकारों को रिपोर्टिंग करते समय दूसरे नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों का ध्यान रखना चाहिए। जनहित में की गई रिपोर्टिंग को ही अच्छी खबर माना जाता है। साथ ही पत्रकारों को रिपोटिंग करते हुए उससे जुड़े साक्ष्यों पर भी गौर करना चाहिए,ताकि रिपोर्टिंग हर स्तर पर सही और तर्कसंगत बन सके। उपरोक्त बातें जिला सोलन पत्रकार संघ द्वारा प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के तहत प्रेस रूम में पत्रकारिता और कानून पर हुई संगोष्ठी में मुख्यवक्ता के रूप में पहुंची अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी जिला सोलन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला सोलन गुरमीत कौर ने कही।
बुधवार को प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारी ने पत्रकारों के बीच कहा कि पत्रकारिता और कानून का चोलीदामन का साथ है। पत्रकारिता और कानून पर करीब दो घंटे तक पत्रकारों और कानून से जुड़े लोगों के बीच संवाद चलता रहा। पत्रकारों ने आपनी कानून की अड़चनों के बारे में विचार प्रकट किए और न्यायिक अधिकारी ने कानून और संविधान संगत हल बताए। साथ ही उन्होंने पत्रकारों को यह सुझाव भी दिए कि वह रिपोर्टिंग करते समय जनहित को प्रमुखता से स्थान दें।
अपने व्यख्यान में उन्होंने नाबालिगों के अपराध में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। न्यायाधीश गुरमीत कौर ने संगोष्ठी में यह भी बताया कि किस प्रकार से लीगल ऐड कमेटी से किस प्रकार मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त की जा सकती है और किन-किन अधिकारियों से इसके लिए सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए एनडीपीएस एक्ट के बारे में भी पत्रकारों को जानकारी दी और इसके बारे में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।
इसके अतिरिक्त भारत के संविधान के दायरे में की जाने वाली पत्रकारिता और अदालती कार्यवाही के बारे में विचारों का आदान प्रदान पत्रकारों और न्यायिक अधिकारी के बीच कााफी समय तक चला। उन्होंने प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के तहत आयोजित विचार गोष्ठी में वहां मौजूद मीडिया कर्मी और विद्यार्थियों के प्रश्नों के उतर दिए। साथ ही संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए जिला सोलन पत्र कार संघ को बधाई दी। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित के लिए संघ को प्रोत्साहित किया।
खुले वातावरण में हुई इस विचार गोष्ठी में शेड्स लॉ कॉलेज चंबाघाट सोलन,वरटेक्स आईटीआई कोटलानाला सोलन के छात्र-छात्राओं ने भी अपने विचार रखे। संगोष्ठी में मंच संचालन करते हुए एसोसिएशन के संविधान सभा के अध्यक्ष एंव वरिष्ठ पत्रकार संजय हिन्दवान ने भारत के संविधान के बारे में भी प्रकाश डाला। विचार गोष्ठी में जिला एसोसिएशन के चीफ पैटर्न एंव क्राइम रिपोर्टर भानू वर्मा ने भी क्राइम रिपोर्टिंग पर विचार रखे।
पत्रकार एसोसिएशन के प्रधान पवन ठाकुर सहित अन्य सदस्यों ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और एसोसिएशन के महासचिव सुखदर्शन ठाकुर ने सभी अतिथियों का इस आयोजन में आने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपप्रधान धर्मेंद्र डढ़वाल,कोषाध्यक्ष अश्विनी शर्मा,पूर्व प्रधान नरेश पाल, पूर्व महासचिव मोहन चौहान,प्रताप भारद्वाज,भूपेंद्र ठाकुर,विशाल वर्मा,अनुराग शर्मा,रीता ठाकुर,रविंद्र शर्मा,अशोक,अमरप्रीत,धर्मपाल ठाकुर,सुरेंद्र भट्टी,अनिल कपूर,अशोक वर्धन,मनीष, अरविंद डबराल ,राजेशराज,तोमर ठाकुर,प्रदीप भट्टी, वेद, सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित रहे।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.