495 मरीजों का एक्यूप्रेशर,इलेक्ट्रो थेरपी,और सुजोक थेरेपी से हुआ उपचार, बिना दवा के इलाज वाली एकमात्र पद्धति है एक्यूप्रेशर

Spread the love

    

रोटरी सोलन ने आज इलेक्ट्रो थेरपी  शिविर  समापन आज रोटरी जर्नल हाउस मीटिंग मै किया गया। इस कैंप  मै  काइरोप्रैक्टिक  , इलेक्ट्रो थेरपी के लिए निशुःल्क विशाल शिविर लगाया जाएगा, ताकि मरीजाें काे राहत मिल सके। रोटरी सोलन के प्रधान अनिल चौहान ने बताया की  यह   कैंप 1 अगस्त से 11  अगस्त  तक केयर एंड शेयर  सपरून मैं  लगया गया जिसमे  निशुल्क काइरोप्रैक्टिक  , इलेक्ट्रो थेरपी से   उपचार  किया जा रहा है जिसमे हनुमानगढ़ से फिजियोथेरेट संदीप व उनकी टीम ने सोलन कि जनता का ईलाज किया  ।यह एक विशुद्ध भारतीय चिकित्सा पद्धति है। जिसमें बिना किसी दवा के इलाज किया जाता है। और इस पद्धति के नियमित रूप से करने से बीमारी को जड़ से ही समाप्त किया जा सकता है। यह शिविर कई लोगों के लिए कारगर साबित हुआ है।और भविष्य में भी प्रयास किया जाएगा कि इस प्रकार का शिविर अधिक समय के लिए लगवाया जाए।

       

फिजियोथेरेट संदीप ने बताया की  ने कहा कि आज की इस व्यस्ततम जिंदगी में हर व्यक्ति शारीरिक पीड़ा से ग्रस्त है,और वह अपने उपचार के प्रति लापरवाही बरत रहा है। यह एक ऐसी पद्धति है जिसके माध्यम से मरीज अपने घर पर भी उपचार कर सकता है। इस उपचार के कोई साइड इफेक्ट नहीं है। थेरपी शिविर मै  रोटरी सोलन से सेक्रेटी  कमल अटवाल, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 जोन 2  अस्सिस्टेंट गवर्नर  मनीष तोमर,  अरुण तेहन , जितेंदर भल्ला  प्रोजेक्ट चेयरमैन सीओ चेयरमैन ,  मनोज कोहली, वीरेंदर साहनी विजय दुग्गल; राकेश प्रभाकर, सुखदेव रतन देश मित्तर कार्तिक सूद इआदि मौजूद रहे

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक