सोलन में चालक की लापरवाही से स्कूल जा रही बच्ची की टूटी टांग……
जिला मुख्यालय सोलन में बुधवार सुबह चालक की लापरवाही से स्कूल जा रही बच्ची की टांग टूट गई। जानकारी के अनुसार बच्ची अपने घर सन्नी साइड से सैंट ल्यूक्स जा रही थी। इसी दौरान स्कूल से कुछ दूर पीछे ही एक टेंपो ने बच्ची को टक्कर मार दी, जिससे बच्ची की टांग टूट गई। बच्ची को आनन-फानन में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।