स्कूटर पर जा रहे व्यक्ति की जेब में फटा मोबाइल, मची अफरा-तफरी……

Spread the love

मंडी जनपद के मुख्य बस अड्डे के बाहर उस समय अफरातफरी मच गई, जब स्कूटर पर जा रहे मंडी के एक व्यक्ति की जेब में मोबाइल फट गया। मोबाइल फटते ही व्यक्ति के कपड़ों में आग लग गई। बस अड्डे के बाहर एकाएक हुई इस घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई। 

मिली जानकारी के अनुसार शहर के सौली खड्ड औद्योगिक एरिया में रहने वाले कमलेश गोयल बस स्टैंड से अपने घर की ओर जाने के लिए निकले। जैसे ही वे बस अड्डे के निकासी द्वार के पास पहुंचे तो उनकी जेब में जोर से धमाका हुआ और पेंट में आग लग गई। वह जोर से चिल्लाए और स्कूटर को एक तरफ फेंक कर, पुलिस बूथ में घुस गए। बूथ में घुसते ही कमलेश ने अपनी पेंट उतार कर जेब से जलता हुआ मोबाइल निकाल कर बाहर फेंका।

कमलेश गोयल ने बताया कि वहां उस समय ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मी ने बेहद तत्परता दिखाकर उसकी मदद की। कमलेश ने बताया कि पेंट का कपड़ा जलने से उनकी टांग भी झुलस गई। कमलेश ने बताया कि यह फोन रेडमी कंपनी का है, जो दो साल पहले लिया था। एक दम से मोबाइल के गर्म होने तथा आग लगने से वह बुरी तरह से घबरा गए। पुलिसकर्मी की मदद से कमलेश गोयल ने अपने को संभाला और बाद में स्कूटर लेकर घर पहुंचे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक