हमीरपुर: युवाओं का थर्ड डिग्री मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने जांच की शुरू


जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो भोरंज उपमंडल है और आपसी रंजिश के चलते सुनसान जगह पर युवक की पिटाई की गई है। युवकों ने डंडों, लातों और घूसों से एक युवक की पिटाई की है। युवक दर्द में माफी मागंता रहा है, लेकिन युवक पिटाई करते रहे हैं। मारपीट करने वाले आरोपियों की पहचान शेरू और रिक्की के रूप में हुई है। वहीं, पीड़ित युवक का नाम सुमित बताया जा रहा हैगौरतलब है कि एक सप्ताह में यह तीसरा वायरल वीडियो सामने आया है। शिक्षा के हब हमीरपुर में इस तरह पिटाई के मामलों में बढोतरी से हर कोई हैरान है। पहला वीडियो बाल स्कूल खेल मैदान का था तो दूसरा मामले में दो दिन पहले ही ताल स्कूल के छात्रों की पिटाई से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ था। अब इसी तरह का तीसरा वीडियो सामने आया है।