प्रायोजित ऋण प्रस्तावों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करें बैंक- उपायुक्त डीसी राणा

Spread the love

 

उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में आज बचत भवन में ज़िला स्तरीय बैंकर्स समीक्षा समिति  बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की समीक्षा करते हुए उपायुक्त डीसी राणा ने कहा कि ज़िला के सभी बैंक विभिन्न  विभागीय योजनाओं के अंतर्गत प्रायोजित ऋण प्रस्तावों का शीघ्र निपटारा सुनिश्चित बनाए । उपायुक्त ने  मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन व शहरी आजीविका मिशन के तहत स्वीकृत विभिन्न मामलों में  प्राथमिकता रखने के निर्देश दिए । उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि संबंधित बैंक द्वारा स्वीकृत मामलों को तय सीमा के भीतर पूर्ण करना सुनिश्चित बनाया जाए है । विभिन्न बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण प्रस्तावों की  समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने  वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान  वर्षिक ऋण योजना के अंतर्गत  निर्धारित लक्ष्य 755 करोड़ के तहत  माह मार्च तक 1006.67 करोड़ रुपए उपलब्ध करवाए जाने पर विभिन्न बैंक प्रबंधन  के कार्यों की सराहना भी की ।  डीसी राणा  ने जमा ऋण अनुपात की समीक्षा करते हुए सभी बैंकों जिसमें विशेष तौर से भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक व हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक को विशेष ध्यान देने के साथ शाखा स्तर पर विश्लेषण करने के निर्देश भी दिए । 

    
उपायुक्त ने यह निर्देश भी दिए कि जमा ऋण अनुपात के आंकलन को लेकर समन्वयकों के साथ मासिक बैठक का आयोजन सुनिश्चित बनाया जाए । उपायुक्त ने  कहा कि चूंकि चंबा आकांक्षी ज़िला की श्रेणी में शामिल है । सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन को लेकर लक्ष्य और समय सीमा को निर्धारित किया गया है। ऐसे में बैंक प्रबंधन द्वारा विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत  नीति आयोग द्वारा निर्धारित मानक बिंदुओं के अनुरूप प्रभावी कार्य व्यवस्था को सुनिश्चित बनाया जाए । डीसी राणा ने  प्रधान मंत्री जन धन योजना, प्रधान मंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, आधार सीडिंग व किसान क्रेडिट कार्ड से अधिकाधिक लोगों को जोड़े जाने की  आवश्यकता पर जोर देते हुए  अभियान स्तर पर कार्य के लिए निर्देशित किया ।
उन्होंने ज़िला प्रबन्धक अग्रणी बैंक को विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाने के निर्देश भी दिए।

   
उपायुक्त  ने कहा कि किसान क्रेडिट कार्ड तत्काल कृषि  निर्दिष्टयों की  खरीद के लिए महत्वपूर्ण है । उन्होंने  अग्रणी बैंक, संबंधित विभाग और बीमा कंपनियां को आपस में समन्वय स्थापित कर लोगों को जागरूक करने के लिए ज़िला के सभी उपमंडलों में जागरूकता शिविर आयोजित करने को कहा । बैठक में उपायुक्त ने भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक से विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत प्रायोजित ऋण प्रस्तावों की स्वीकृति के साथ निर्धारित  लक्ष्यों की प्राप्ति के  लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने के भी निर्देश दिए।  बैठक में कार्यवाही का संचालन अग्रणी जिला प्रबन्धक डीसी चौहान ने किया । बैठक में जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड साहिल स्वांगला , महाप्रबंधक उद्योग चंद्रभूषण , उप निदेशक कृषि डॉ कुलदीप धीमान ,क्षेत्रीय प्रबन्धक हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शरीफ हुसैन सहित विभिन्न बैंक के स्थानीय प्रबंधक उपस्थित रहे ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक