कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदमः जय राम ठाकुर

Spread the love

विधायकों के साथ CM जयराम ने की बैठक, बोले- सड़कें बनाना व खाली पद भरना  प्राथमिकता | CM Jairam held a meeting with MLAs, said - making roads and  filling vacant posts

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज धर्मशाला पुलिस मैदान में कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव-2022 का शुभारंभ किया। 2 जून से 9 जून, 2022 तक आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव में चार सांस्कृतिक संध्याएं रखी गई हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि न जाने क्यों पिछले 10 वर्षों से समर फेस्टिवल धर्मशाला का आयोजन नहीं हो पाया है। यह हैरत करने वाला विषय है, कि बड़े फेस्टिवल को करवाया ही नहीं गया। इससे पहले की सरकार ने फेस्टिवल ने जाने क्यों बंद करवाया। उन्होंने कहा कि मेले होने से स्थानीय कलाकारों सहित हस्तशिल्प कारीगरों को मौका मिला है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि लगभग एक दशक के उपरान्त धर्मशाला में ग्रीष्मोत्सव का आयोजन कांगड़ा घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। महोत्सव के दौरान कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मोत्सव में एक फूड कॉर्नर भी बनाया गया है, जहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटक हिमाचल प्रदेश के स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजनों का आनन्द ले सकेंगे। उन्होंनेे कहा कि धर्मशाला राज्य का विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और सरकार यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

हारमनी ऑफ पाइंस हिमाचल पुलिस बैंड के ड्रम प्ले करने वाले कमल धर्मशाला के सिद्धबाड़ी के ही रहने वाले है। उन्होंने देश भर में नाम कमाने के बाद अपनी टीम के साथ सपने घर में फरफार्म कर खूब धमाल मचाया। इस दौरान बैंड ने विभिन्न हिंदी के नए पुराने गीतों की लड़ी प्रस्तुति दी। तिब्बती कलाकारों ने थैंक्यू इंडिया थीम पर भारत को नमन करते हुए बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस थैंक्यू इंडिया के प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक