Third Eye Today News

मध्य प्रदेश के इंदौर में पत्नी की दूसरी शादी के बाद पति ने खुदकुशी कर ली

Spread the love

आखिर क्यों खुदकुशी कर लेते हैं लोग? | know about myths and facts of suicide  suicidal thoughts suicidal tendencies – News18 हिंदी

मध्य प्रदेश के इंदौर के एमआइजी इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।  मृतक का नाम उमेश है।  वह बड़नगर का रहने वाला था।  उसका साल 2018 में उज्जैन की रहने वाली रेनू से विवाह हुआ था, लेकिन लगभग एक साल बाद ही दोनों अलग हो गए। रेणू ने कुछ समय पहले उमेश पर घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करवाया था।  आशंका है कि इन सब बातों से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या से पहले उसने सुसाइड नोट लिखा। इसमें उसने सिर्फ अपनी पत्नी का मोबाइल नंबर लिखा था और कहा कि उसकी मौत की जानकारी इस नंबर पर दे दी जाए। एमआईजी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 
दरअसल बड़नगर के रहने वाले उमेश की पत्नी उसे छोड़ गई और दूसरी शादी कर ली। इससे तनाव में आए उमेश नामक शख्स ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में आधार कार्ड की फोटोकॉपी पर एक नंबर लिखकर कहा कि मेरी मौत की खबर इस नंबर पर दे दी जाए। पुलिस ने जब उस नंबर पर फोन लगाया तो वह उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर निकला।

2018 में बड़नगर के उमेश की शादी उज्जैन की रेणु से हुई। दोनों के बीच एक साल बाद ही विवाद होने लगे। तब रेणु अपने मायके आ गई और कुछ समय बाद परिवार वालों ने पिछले दिनों रेणु की दूसरी जगह शादी करा दी। इस बीच उमेश इंदौर  आकर नौकरी करने लगा। शादी के पहले रेणु उमेश पर घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज करा चुकी है।उमेश बड़नगर में दुकान पर काम करता था। 

करीब एक महीने पहले पत्नी रेणु की दूसरी शादी की जानकारी उसे मिली। उसके बाद से वह तनाव में था। वह बड़नगर से इंदौर आ गया। उसके बाद उसे लगातार नौकरी पर आने के लिए कॉल आते रहे, लेकिन वह वापस नहीं गया। उमेश के परिवार में उसका एक बड़ा और एक छोटा भाई व बहन है। सभी एक ही घर में साथ में रहते थे। एमआईजी थाना जांच अधिकारी एमएस टैगोर के मुताबिक़ इलाके में रहने वाले एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जांच के दौरान एक सुसाइड नोट भी मिला है। मामले की जांच की जा रही है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक