जिला सोलन के दून विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल खाली में ग्रामीणों ने स्कूल के जेबीटी शिक्षक पर ड्यूटी के दौरान शराब का सेवन करने का आरोप लगाया है। लोगों ने यह भी कहा है कि अध्यापक स्कूल को समय से पहले ही बंद कर देता है, जिससे बच्चों को पढ़ाई बाधित हो रही है। आरोप लगाया कि शनिवार को भी अध्यापक ने लंच के बाद स्कूल को बंद कर दिया था। हालांकि विभाग के अधिकारियों ने आरोपों को निराधार बताया है। ग्रामीण सुरजीत सिंह, श्याम लाल, महेंद्र सिंह, रामशरण, लता देवी, तारा देवी और पूनम देवी ने बताया कि खाली स्कूल में जो अध्यापक तैनात किया हुआ है वह नशा करके स्कूल आता है और बच्चों के अभद्र व्यवहार करता है।
