रोटरी क्लब सोलन सिटी ने हिमगिरी कल्याण आश्रम में दन्त चिकत्सक कैंप का आयोजन किया जिसमें 42 बच्चों का चैकअप किया गया और ज्यादा खराब दांतों वाले बच्चों को डाक्टर प्रीतीश भल्ला ने अपने क्लिनिक पर आगे के उपचार के लिए बुलाया ।
बच्चों को सर्दी के लिए स्वेटर, कापियां, टूथ ब्रश पेस्ट, बैग आदि जरूरत का सामान हमारे रोटेरियन द्वारा वितरित किया गया ।