अब गाड़ी के साथ नहीं बेच पाएंगे नंबर, RTO का आदेश

Spread the love

Vehicle RC News: Having Problem With Vehicle Registration Transfer, This Is  How Your Work Will Be | वाहन रजिस्ट्रेशन (Vehicle Registration) ट्रांसफर  करवाने में हो रही है परेशानी, ऐसे हो जाएगा आपका

हिमाचल प्रदेश में अब लोग अपनी गाड़ी के साथ नंबर नहीं बेच पाएंगें। हिमाचल मोटर यान नियम 69-ख के तहत यह नया नियम लागू किया गया है। पूरे प्रदेश में यह नियम लागू होगा, जिसके तहत काेई भी वाहन मालिक गाड़ी के साथ नंबर नहीं बेच सकेगा।

गाड़ी बेचते समय वाहन मालिक काे गाड़ी का नंबर आरटीओ कार्यालय में जमा करना हाेगा। आरटीओ कार्यालय उक्त नंबर की ऑक्शन करेगा। अभी तक नियम था कि अगर काेई अपनी गाड़ी बेचना चाहता है ताे वह गाड़ी के साथ नंबर भी संबंधित व्यक्ति के नाम पर ट्रांसफर कर सकता है।

जानकारी देते हुए परिवहन डिपार्टमेंट शिमला के आरटीओ दिलेराम धीमान का कहना है कि इस नए नियम काे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया गया है। वाहन मालिक गाड़ी ताे बेच सकता है, लेकिन उसका नंबर नहीं बेच सकता। नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

अगर काेई व्यक्ति सेकंड हैंड गाड़ी खरीदना चाहता है ताे उसके नाम पर गाड़ी की रजिस्ट्रेशन ताे हाे जाएगी, लेकिन नंबर उसे अपने स्तर पर ही लेना हाेगा। बेचने वाला गाड़ी का नंबर आरटीओ कार्यालय में जमा कराएगा। अगर खरीदार काे संबंधित गाड़ी का ही नंबर चाहिए ताे उसके लिए नए सिरे से आवेदन करना हाेगा। परिवहन विभाग बोली लगाएगा, लेकिन एक बार तो गाड़ी बेचने के साथ ही नंबर खत्म हाे जाएगा।

नियमों के मुताबिक, खरीदार को वाहन खुद के नाम ट्रांसफर कराना होता है। इसके लिए दोनों पक्षों को आरटीओ दफ्तर पहुंचकर प्रक्रिया पूरी करनी होती है। कुछ लाेगाें के द्वारा इस नियम की अनदेखी की जा रही है। बाजार में सेकेंड हैंड गाड़ियां बेचने के दौरान खरीदार को आरसी बुक दिया जा रहा है। इसके चलते ज्यादातर पुराने वाहन नामांतरण के बिना ही चल रहे हैं। यही नहीं, पुरानी गाड़ी के नंबर का प्रयोग आपराधिक घटना में भी हाे रहा है। अपराधी आसानी से सेकेंड हैंड वाहनों काे खरीदकर क्राइम करते हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक