


उधर पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल का कहना है कि जांच की जिम्मेदारी पांवटा साहिब के डीएसपी को सौंपी गई है, जल्द ही जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। एसपी ने कहा कि यह तो साफ नजर आ रहा है कि सामान शार्ट है,लेकिन किस कर्मचारी के वक्त से समान शार्ट चलता आ रहा है, यह जांच के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि पांच साल में पहली बार कैंटीन का ऑडिट हुआ है।
