दो सगे भाईयों की गला रेतकर हत्या,जिला कांगड़ा की सनसनीखेज वारदात

Spread the love

यूपी: गांव में डबल मर्डर से सनसनी, चुनावी रंजिश में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या - murder election village son father history sheeter police tstc - AajTak

प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इंदौरा थाना के तहत बीती रात दो सगे भाईयो की गला रेतकर हत्या कर दी गई। खास बात ये है कि पुलिस ने न केवल चंद घंटों में ही इस केस को क्रैक कर दिया, बल्कि रोंगटे खडे़ कर देने वाली वारदात के मोटिव का भी खुलासा कर दिया है।

वारदात इंदौरा के डाहकूलाड़ा की है। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले सगे भाईयों अनिल (24) व विनोद (19) के तौर पर हुई है। इनके एक साथी घनश्याम (24) को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।

पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि करीब दो सप्ताह पहले घनश्याम की भाईयों से मामूली बात को लेकर नोक-झोंक हुई थी। इसके बाद से ही वो  भाईयों को मौत के घाट उतारने की साजिश रच रहा था। इसके लिए वो पठानकोट से एक दराट भी खरीदकर लाया था।

बीती रात अनिल ने शराब पी रखी थी, जबकि विनोद कमरे में नहीं था। मामूली सी बहसबाजी पर घनश्याम ने अनिल को दराट से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने लाश पर कंबल डाल दिया, ताकि ऐसा प्रतीत हो कि वो सो रहा है। कुछ  देर बाद बहन के क्वार्टर से विनोद भी लौट आया।

कमरे में आकर विनोद मोबाइल देखने लगा। घनश्याम के सिर पर खून सवार था। तैश में आकर घनश्याम ने विनोद का भी गला रेत दिया। सुबह घनश्याम ने नाटक करने का प्रयास  भी किया। उसने जीजा को फोन कर कहा कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अनिल व विनोद का मर्डर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हरेक पहलू की बारीकी से जांच की। सख्ती से पूछताछ करने पर घनश्याम ने सनसनीखेज वारदात से पर्दा हटा दिया।

 नूरपुर के डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि आईपीसी की धारा-302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने माना कि घनश्याम ने शातिर तरीके से बचने की कोशिश की। डीएसपी ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल की गई दराट को भी जल्द ही रिकवर कर लिया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक