13 वर्षीय मासूम का किडनैप, जम्मू कश्मीर के युवक पर अपहरण का आरोप
महिला थाना ऊना के तहत एक गांव की 13 वर्षीय नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता ने जम्मू कश्मीर के एक युवक पर बेटी को अगवा करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। साथ ही युवक पर बेटी के साथ गलत कृत्य और जान से मार देने का अंदेशा व्यक्त किया है।
जिला हमीरपुर के रहने वाले बेटी के पिता ने बताया कि पिछले काफी समय से जिला ऊना के एक गांव में रह रहे हैं। पिता ने बताया कि बेटी पिछले 15 दिनों से लापता है, जिसको ढूंढऩे की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं मिली। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर का राशिद अहमद हमीरपुर में काम करने आया था और उनकी बेटी को बहलाता फुसलाता था। ऐसे में शक है कि राशि अहमद ने उनकी बेटी का अपहरण किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राशिद उन्हें फोन पर धमकियां भी दे रहा है, जिससे उन्हें भी जान का खतरा है। एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर बेटी की तलाश की शुरू कर दी है।