टम्बर पँचायत की प्रधान नेहा पर पँचायत घर में हुआ हमला
हिमाचल की सबसे कम आयु की प्रधान नेहा वर्मा पर आज सुबह उनके पँचायत घर टम्बर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमला किया है । नेहा अपात्र लोगों को बीपीएल से निकालने व नशा माफिया पर लगाम लगाने को लेकर प्रदेश भर में चर्चित हुई हैं । अभी हाल ही उनकी उपलब्धियों को देखते हुए एक कार्यक्रम नारी तू नारायणी में सीएम जयराम ठाकुर ने सम्मानित किया है । इस सम्बंध में लम्बागांव पुलिस ने जयसिंहपुर अस्पताल पँहुच कर नेहा का मेडिकल करवा व ब्यान दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । मात्र 22 वर्ष की उम्र में ही अपने कामों को लेकर नेहा काफी पोपुलर हो चुकी है।