जिला कांगड़ा का दौरा करेंगे आज जेपी नड्डा, सीएम की मौजूदगी में होगी अहम बैठक

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अब जिला कांगड़ा का रुख करेंगे। शिमला, सोलन और ब‍िलासपुर के बाद जेपी नड्डा प्रदेश की राजनीति में अहम स्‍थान रखने का वाले कांगड़ा जिले को साधेंगे। जिला कांगड़ा के 20 और 21 अप्रैल के दो दिवसीय प्रवास के प्रस्तावित दौरे की तैयारियां चल रही हैं। तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी न रहे। इसके लिए आज विशेष बैठक मटौर में स्थित होटल सागर में शाम पांच बजे आयोजित होगी। यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद मौजूद रहकर तैयारियों की व्यवस्था से रूबरू होंगे।

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।प्रदेश महामंत्री एवं कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रभारी त्रिलोक कपूर ने बताया इस बैठक में सांसद गण, संगठनात्मक जिला कांगड़ा और पालमपुर के 2017 में भाजपा प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश प्रकोष्ठ संयोजक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला एवं मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, बोर्डों व निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष शामिल रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास के दौरान कोई कमी न रहे, इसके लिए पूरा ध्यान रखा जाएगा। बैठक में तैयारियों को लेकर पूरी चर्चा की जाएगी।

हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सक्रियता के बाद भाजपा एक्टिव मोड में है। मंडी में आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के दौरे के बाद शिमला में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के रोड शो व आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी की ओर से भाजपा में शामिल होने के बाद राजनीतिक गर्मी जरूर बढ़ी है। ऐसे में अब बिलासपुर के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कांगड़ा रुख करने वाले हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक