पाइनग्रोव स्कूल सुबाथू के विद्यार्थीयों को सम्मानित किया गया

Spread the love

हिमाचल प्रदेश, जिला सोलन में विप्रो अर्थियन सतत जीवन प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन विप्रो फाउंडेशन द्वारा किया गया | इस वर्ष विप्रो अर्थियन प्रतियोगिता के लिए विभिन्न स्कूलों ने अपनी परियोजना रिपोर्ट अर्थ जस्ट को प्रस्तुत की थी | इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय अपशिष्टजल और जैव विविधता की स्थिरता था | इस प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया | प्रतियोगिता में कुल 1342 आवदेन प्रस्तुत किए गए जबकि पाइनग्रोव स्कूल शीर्ष 40 प्रतिभागियों में चुना गया है। पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गयाजिसमें उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा दीवान चंदेल, ने मुख्य अथिति के रूप में शिरकत की | उप जिला शिक्षा अधिकारी संजीव ठाकुर, सोलन जिला विज्ञान अधीक्षक, अमरीश शर्मा और आशीष कुमार के साथ अर्थजस्ट इकोसिस्टम के सदस्य अभिषेक तनेजा सहित कार्यक्रम के अतिथि इस अवसर पर मौजूद थे। मुख्य अथिति नें छात्रों को उनके अथक प्रयासों के लिए मंच पर पुरस्कार व प्रमाण पत्र वितरित किए। दीवान चंदेल ने छात्रों को शिक्षा का महत्व और उन्हें अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा | उन्होंने कहा कि छात्र अपने लक्ष्य निर्धारित करें तथा कड़ी मेहनत से ही लक्ष्य प्राप्ति होगी | पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू के हेड टीचर ने उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग, सोलन उप जिला शिक्षा अधिकारी, जिला विज्ञान अधीक्षक तथा विप्रो अर्थियन के सदस्यों को अपना कीमती समय निकालकर छात्रों का प्रोत्साहन करने के लिए तहदिल से धन्यवाद व्यक्त किया | इस अवसर पर पाइनग्रोव स्कूल, सुबाथू के हेड टीचर देवेन्द्र कुमार वर्मा, पंकज शर्मा, दिगम्बर भट्ट, विरेंदर चौहान, गौरव, अनीता शर्मा, वर्षा लिहान्तु, त्रिदिब, उदय कटोच, तरविंदर कौरजतिंदर कुमार, सोनिया कपूर तथा अन्य अध्यापक उपस्थित रहे | प्रतियोगिता में विशेष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की |

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक