निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अब बायोमीट्रिक मशीन से हाजरी लगेगी,180 कक्षाएं लगाना होता है अनिवार्य
हिमाचल प्रदेश के निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अब बायोमीट्रिक मशीन से हाजरी लगेगी। हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है। इसके तहत शिक्षक और विद्यार्थियों सभी की हाजरी बायोमीट्रिक मशीन से लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि कॉलेजों में एबसेंट को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया है।

