मुख्यमंत्री ने वाल्मीकि समाज को दिया अनमोल तोहफा – सुभाष ठाकुर

Spread the love

बिलासपुर  – प्रदेश सरकार द्वारा वाल्मीकि समाज को 2 बिस्वा भूमि उपलब्ध करवाने के निर्णय पर जिला वाल्मीकी सभा बिलासपुर एवं पूरे वाल्मीकि समाज की ओर से धन्यवाद व अभिनंदन समारोह नगर परिषद द्वारा वार्ड न.1 और वार्ड न. 8 में आयोजित किया गया जिसमें विधायक सदर सुभाष ठाकुर को समस्त वाल्मीकि समाज के हित व कल्याण के लिए आवाज उठाने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वाल्मीकि समाज के उत्थान व कल्याण के लिए हमेशा से प्रतिबद्ध और कृत संकल्प रही है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से किया गया प्रयास आज वाल्मीकि समाज के हित में सार्थक परिणाम लेकर आया है जिसके लिए उन्होंने  मुख्यमंत्री और शहरी विकास मंत्री का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वाल्मीकि समाज के दर्द को समझते हुए इस समाज को 2 बिस्वा भूमि प्रदान कर मालिकाना हक देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि जब मालिकाना हक प्राप्त हो जाएगा तब इस समाज के लोगों को अपने बिजली के बिल के भुगतान व्यावसायिक दरों पर नहीं बल्कि अन्य लोगों की तरह घरेलु दरों पर ही दय होगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व वाल्मीकि समाज को बिजली तथा पानी के कुनेक्शन लेने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब जमीन का मालिकाना हक प्राप्त हो जाने के पश्चात यह दिक्कते समाप्त हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने 60 यूनिट तक बिजली निःशुल्क कर दी है और प्रदेश के लगभग 4 लाख 50 हजार घरेलू उपभोक्ताओ लाभांवित होगें और इस सुविधा का लाभ अब  वाल्मीकि समाज के वर्ग को भी मिलेगा।
उन्होंने कहा कि जमीन का मालिकाना हक प्राप्त होने के पश्चात वाल्मीकि समाज के बच्चों को हिमाचली प्रमाण पत्र मिलना भी शुरू हो जाएंगे और इस समाज के बच्चें छात्रवृत्तियों के हकदार बन सकेंगे जोकि इससे पूर्व संभव नहीं हो पाता था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की सभी प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी इस समाज को मिलेगी क्योंकि अब वे पूर्ण हिमाचली नागरिक बन जाएंगे।  


उन्होंने कहा कि प्रदेश वाल्मीकि समाज को 2 बिस्वा जमीन सहित मालिकाना हक प्रदान कर वाल्मीकि समाज को पूर्ण नागरिक बनाया है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से किया गया प्रयास आज सफल हुआ है और आज समुदाय की समस्याओं का जयराम सरकार ने पूर्ण रूप से समाधान किया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सामाजिक कल्याण की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ते हुए बिना आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन की पात्रता उम्र को पहले 80 से 70 वर्ष किया था और अब बजट में इसे 60 वर्ष कर दिया गया है जिससे की प्रदेश में लाखों लोगों को इसका लाभ होगा।  
उन्होंने कहा कि वार्ड न.1 में सामुदायिक शौचालय व पार्क का निर्माण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा और सामुदायिक भवन को निर्मित करवाने के लिए भी धन उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा महामंत्री प्यारे लाल चैधरी, नगर परिषद अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, उपाध्यक्ष कमल गौतम, भाजपा के अध्यक्ष मदन राणा, नगर परिषद के पार्षद नरेश देवी, चमन गुप्ता, कैश पठानिया, पार्षद संतोष जोशी, सोनिया, बूथ अध्यक्ष जे.पी, राजेंद्र, सहित वाल्मीकि समाज से सदस्य उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक