15 मार्च तक भेजी जा सकती हैं प्रतियोगिता की प्रविष्टियां

Spread the love

केलांग- उपायुक्त लाहौल- स्पीति एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार ने जानकारी देते बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस- 2022 के मौके पर प्रत्येक वोट के महत्व को दोहराने के लिए राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता शुरू की है।

“माई वोट इज माई फ्यूचर:पावर टू वोट” विषय पर आधारित प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां रखी गई हैं। इनमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, वीडियो निर्माण प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता और पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता शामिल है। 

प्रत्येक प्रतियोगिता को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इनमें संस्थागत श्रेणी, पेशेवर श्रेणी और शौकिया श्रेणी होगी। 

उपायुक्त ने ये भी बताया कि प्रत्येक प्रतियोगिता श्रेणी और पुरस्कार की को लेकर विस्तृत जानकारी www.ecisveep.nic.in/contest वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तारीख 15 मार्च 2022 निश्चित की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह प्रतियोगिताएं सभी आयु समूह के लिए सुलभ हैं। ऐसे में लाहौल-स्पीति जिला के लोग भी इन प्रतियोगिताओं मे बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और मताधिकार के महत्व व लोकतंत्र की व्यवस्था को सुदृढ़  करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए आगे आएं। 

पुरस्कार की राशि 3 हजार रुपये से शुरू होकर 2 लाख रुपये तक रहेगी। उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर प्रतियोगिताओं और पुरस्कार राशि की भी पूरी जानकारी उपलब्ध है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक