मंदी की मार झेल रहे आभूषण उद्योग ने सरकार से लगाई गुहार, 55 लाख नौकरियों को बचाओ
दिल्ली। आभूषण उद्योग भी ‘मंदी’ की चपेट में आग गई है। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के वाइस चेयरमैन शंकर सेन ने कहा कि मंदी की वजह से आभूषण उद्योग में काम कर रहे कुशल कारीगरों के समक्ष रोजगार का संकट पैदा हो सकता है। उन्होनें मांग की है कि इस सेक्टर की 55 लाख नौकरियों को बचाने के लिए सरकार गोल्ड पॉलिसी में बड़े बदलाव करे। सेन ने कहा कि सरकार को पैन कार्ड पर खरीददारी की सीमा को 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर देनी चाहिए। परिषद ने इसके साथ ही आयातित सोने पर सीमा शुल्क की दरें कम करने और आभूषणों पर जीएसटी की दर घटाने की मांग की है। बता दे आम बजट 2019-20 में आयातित सोने पर सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12.5 प्रतिशत किया गया था। वहीं आभूषण पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दर तीन प्रतिशत तय की गई है। पूर्ववर्ती मूल्य वर्धित कर (वैट) प्रणाली में यह एक प्रतिशत थी।