भारी बर्फबारी के बीच DC शिमला फील्ड में उतर कर ले रहे व्यवस्थाओं का जायजा, लोगों से एहतियात बरतने की अपील

Spread the love

शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी का सिलसिला जारी है। सोलन, कसौली तक बर्फ के फाहे गिर रहे है। शिमला शहर में भी सुबह से हिमपात जारी है। जिससे सड़क अवरुद्ध हो गया है। जबकि ऊपरी क्षेत्र तो शेष दुनिया से कट चुका है। इस भारी बर्फबारी के बीच उपायुक्त शिमला लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज लगातार बर्फबारी के मध्य शहर में छोटा शिमला, खलीनी, पंथाघाटी, मैहली-शोघी बाईपास, टूटू, बालूगंज व टूटीकंडी सड़कों का जायजा। इस दौरान उन्होंने राहत कार्यों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ताकि स्थानीय लोगों को कोई दिक्कत ना हो।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्य पर तैनात कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया तथा लोगों से अपील कि वे गाड़ी चलाते वक्त एहतियात बरतें और जिला प्रशासन का सहयोग करें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में सड़कों को खुलने का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है और प्रशासन के पास मशीनरी वह लेबर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
उप मंडल अधिकारी शहरी मनजीत शर्मा भी उपायुक्त के साथ मौजूद थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक

05:22