यूपी में अखिलेश का पुरानी पेंशन लागू करने का वादा, क्या हिमाचल में भी कोई दल करेगा ऐसी घोषणा?

Spread the love

UP Election 2022 Sp Leader Akhilesh Yadav Thanks Bjp After Relatives Aparna  Yadav And Pramod Gupta Join Bjp - थैंक्यू...- 24 घंटे के अंदर दूसरा  रिश्तेदार BJP में हुआ शामिल तो अखिलेश

यूपी विधानसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने पुरानी पेंशन नीति को लागू करने की घोषणा की है।  अखिलेश ने यह वादा चुनाव के बीच किया है और इसे योगी सरकार के खिलाफ मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। 

वहीं, यूपी में पुरानी पेंशन नीति के ऊपर राजनीति परवान चढ़ने के बाद चर्चा हिमाचल में भी है।  क्योंकि, हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन नीति बहल करने की कर्मचारियों की मांग काफी दिनों से रही है।  लेकिन, हिमाचल में कर्मचारियों की यह मांग राजनेताओं के आश्वासन तक ही सीमित रही है। 

ऐसे में सवाल ये है कि क्या हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भी कोई दल या पार्टी का मुखिया यूपी में अखिलेश यादव की तरह साहसिक ऐलान करेगा? या कर्मचारियों की मांग हर बार की तरह हीलाहवाली का शिकार हो जायेगी। 

गौरतलब है कि हिमाचल की वर्तमान सरकार ने पुरानी पेंशन नीति को लागू करने से साफ इंकार कर दिया है।  प्रदेश की विधानसभा के पटल पर पेश लिखित सवाल के जवाब में सरकार ने बताया था कि पुरानी पेंशन नीति को लागू नहीं किया जा सकता।  इसके पीछे प्रदेश सरकार ने राजस्व पर पड़ने वाले अतिरिक्त आर्थिक बोझ का हवाला दिया था। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक