पांवटा साहिब में लैबोरेट कंपनी के कर्मी पर जानलेवा हमला, गर्दन व सिर में आई गंभीर चोटें
पांवटा साहिब स्थित एक निजी कंपनी लैबोरेट फार्मा कंपनी के कर्मी पर तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है।
हादसे में पीड़ित अनुराग शुक्ला ने पुलिस को बताया कि वो लैबोरेट कंपनी के नारीवाला में ऑपरेटर का काम करता है।12 जनवरी को उसकी नाइट शिफ्ट थी। जैसे ही वो कंपनी के गेट पर पहुंचा तो विवेक व उसके साथियों ने गेट में प्रवेश करने से पहले ही उसका रास्ता रोक दिया। हमले में उसके सिर व गर्दन में चोटें आई हैं। साथ ही गुप्तांग से खून बह रहा है।
पीड़ित ने कहा कि आरोपी विवेक उसको जान से मार देना चाहता था तथा उसने राजबन पुलिस चौकी में विवेक और साथियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। डीएसपी बीर बहादुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आईपीसी की धारा-341, 323, 506 व 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।