भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप आए कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच अब एक बार फिर यह गंभीर महामारी राजनेताओं को भी अपनी चपेट में लेने लगी है। हाल ही में बीजेपी चीफ जेपी नड्डा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शिमला जिले से सांसद और हिमाचल बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इस बारे में उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जानकारी दी। सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में कश्यप ने लिखा कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,सेल्फ आइसोलेशन में रहते हुए, चिकित्सकों के सभी परामर्शों का पूर्णतः पालन कर रहा हूं।
जो सम्पर्क में आये सभी लोग अपनी जांच करा लें
उन्होंने पिछले दिनों में मेरे सम्पर्क में आये सभी लोग अपनी जांच करा लें एवं खुद को चिकित्सीय परामर्श से आइसोलेट कर लें। इसके साथ ही मेरा सभी नागरिकों से आग्रह है कि सतर्क रहें, कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा बतायी गयी, सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करें।
वहीं, सुरेश कश्यप के सोशल मीडिया हैंडल पर नजर मारें तो आप पाएंगे कि सांसद बीते दिनों सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए थे। हालांकि, इस दौरान वे मास्क लगाए नजर आए थे।